Sunday, November 7, 2010

~: M H O :~ Important EXCERPTS from LAAL KITAB ( Do Read )

 

General Remedies
Q.1� � � नौकरी बार बार छूट जाती है?

Ans :-10साधुओं को हर साल खाना खिलाए पर उनको पैसे ना दें, 43दिन तक गेंहू और गुड़ मिला कर उनके लड्डू बनाए और स्कूल के बच्चो को बाँटे,हर रोज केसर का तिलक माथे ज़ुबान और नाभि मे लगाए, 43दिन तक तीन केले मंदिर मे दान दें

� � � � Q.2बहुत इंटरव्यू दिए पर पास नही हो पाता,कोई ना कोई बात रह जाती है?

Ans:-43दिन दो मुट्� ी सौंफ सरकारी संस्थान मे दान दें, 43दिन पतीसा पिता को खिलाएँ,पिता को7रत्ती का मूँगा सोने मे डाल कर पहनाए

Q.3सरकार के द्वारा परेशानी रहती है� ?

Ans:-राहु की वस्तु से परहेज करें जैसे काले नीले रंग से,आदित्या हारदीए सूत्रा का पा� करें,बंदरो को गुड़ खिलाते रहे, � मंदिर से पैसा उ� ा कर लाल कपड़े मे बाँध कर जेब मे रखे(तांबे का पैसा हो तो सही),हर सूर्या ग्रहण मे4नारियल400ग्राम साबुत बादाम जल प्रवाह करें,इन लोगो की पिता से नही बनती या इनके पिता किसी काबिल नही होते है,सूर्या मध्यम राही मार्तंड यंत्रा गले मे पहेने|

Q.4सरकारी कामो मे हाथ डालता हूँ,पर काम नही बनता?

Ans :-राहु की वस्तुओं से परहेज करें, जैसे काले नीले रंग से,आदित्या हरदीए सूत्रा का पा� करें,बंदरो कोगुड़खिलाते� रहे,मंदिर से पैसा उ� ा कर लाल कपड़े मे बाँध कर जेब मे रखे(तांबे का पैसा हो तो सही),हर सूर्या ग्रहण मे4नारियल400ग्राम साबुत बादाम जल प्रवाह करें,जिन लोगो की पिता से नही बनती या जिनके पिता किसी काबिल नही होते है,वह सूर्या रही मध्यम राही मार्तंड यंत्रा गले मे पहने |

Q.5घर मे रोज झगड़ाहोता रहता है?

Ans:- 43दिन सिरहाने पानी रख कर कीकर के पेड़ मे डाले,� 43दिन3केले मंदिर मे दें,चाँदी के बर्तन मे गंगा जल और चाँदी का चकोर टुकड़ा डाल कर रखे,विद्वान या माता के पावं मे हाथ लगाकर आशीर्वाद ले,घर के उत्तर पूर्व कोने से संदूक, ट्रंक या किसी भी प्रकार की गंदगी हो तो हटा दे, (चंद्र केतु मध्यम मार्तंड यंत्रा गले मे धारण करे)

Q. 6� जो काम करता हूँ,पूरा नही होता?

Ans:- 43दिन� गाय के घी का दीपक मंदिर मे जलाएँ,ज़मीन मे पैदा हुई सब्जी धार्मिक स्थान मे दे,� सूर्या मध्यम मार्तंड यंत्रा गले मे धारण करें

Q.7मुझे रात को नींद नही आती है?

Ans :- 2किलो सौंफ सूती लाल कपड़े मे बाँध कर सोने वाले कमरे मे रखे,� 2किलो देसी खंड,लाल कपड़े मे बाँध रखें,� � हर रोज सिरहाने पानी रख कर सोए,और रोज किसी बड़े पेड़ मे डाल दे पिए नही,पूरब और उत्तर की तरफ सर रख कर ना सोए, 48दिन3केले मंदिर मे दे,कुत्तो की सेवा करें,और केतु मध्यम मार्तंड यंत्र गले मे पहनें,कमर पावं मे दर्द हो तो उल्टे हाथ मे सोना शुरू करें.

Q. 8� उदास रहता हूँ?

Ans :- � हरे और नीले रंग से परहेज रखे,बुध और राहु की वस्तुएँ घर से निकालें,बुध राहु मार्तंड यंत्र गले मे डाले, 6दिन के लिए नाक छेदन करवाएँ,सोना या चाँदी की तार या सफेद धागा नाक मे पहने, 6दिन6कन्याओं को6-6साबुत बादाम दें.

Q.9� � हमेशा डर लगा रहता है?

� Ans:-सोने वाले तकिये मे लाल रंग की फिटकरी रखे, 43दिन नारियल बादाम मंदिर मे रखे या जल प्रवाह करे,जल्दी से कान छेदन करवा कर सोना धारण करें,गुस्सा बहुत आता हो तो सूर्य शनि मार्तंड यंत्रा गले मे धारण करें,और यदि गुस्सा ना आता हो तो चंद्र राहु मार्तंड यंत्रा धारण करें,

Q10.� मरने का डर लगता है?

Ans :- 96दिन के लिए नाक छेदन करवा कर चाँदी धारण करे, 43दिन खाली मटका जल प्रवाह करें,लोहे का छल्ला बीच वाली उंगली मे धारण करे, (बुध गुरु सर्वा मार्तंड यंत्रा गले मे धारण करे,और तांबे के छेड़ वाला पैसा गले मे पहने)

Q.11� पढ़ाई मे मन नही लगता है?

Ans :-� 43दिन500ग्राम दूध मंदिर मे दें,सूर्या अस्त के बाद दूध और चावल का इस्तेमाल ना करे,चाँदी के बर्तन मे गंगा जल रखे,हर रोज केसर का तिलक माथे ज़ुबान और नाभि मे करे, 43दिन बड़ के पेड़ पर दूध चड़ा कर गीली मिट्टी का तिलक करे,हर गुरुवार और सोमवार को सफेद घोड़े या पीले घोड़े को चने की दाल � खिलाएँ,चंद गुरु मध्यम मार्तंड यंत्रा गले मे धारण करे

Q.12किसी काम मे मन नही लगता है?

Ans :-� 43दिन500ग्राम दूध मंदिर मे दें,सूर्य अस्त के बाद दूध और चावल का इस्तेमाल ना करे,चाँदी के बर्तन मे गंगा जल करें,हर रोज केसर का तिलक माथे ज़ुबान और नाभि मे करे, 43दिन बड़ के पेड़ पर दूध चड़ा कर गीली मिट्टी का तिलक करे,हर गुरुवार और सोमवार को सफेद घोड़े या पीले घोड़े को चने की दाल � खिलाएँ,चंद गुरु मध्यम मार्तंड यंत्र गले मे धारण करे

Q.13सब से अधिक अपने आपको ग़रीब बेसहारा समझता हूँ?

Ans :-हर सूर्य ग्रहण� और चंद्र ग्रहण पर4नारियल और400ग्राम साबुत बादाम जल प्रवाह करें, घर के उत्तर पूर्व मे पानी का कुंभ लगाएँ,चाँदी तन मे धारण करें,हर शुक्रवार अपने वजन के बराबर हरा चारा गाए को खिलाए,हर रोज इत्र का इस्तेमाल करें,हर रोज नहा कर साफ़ कपड़े प्रेस किए हुए पहने,हर रोज उगते हुए सूरज के सामने खड़े हों.

Q.14कुछ ऑपर्चुनिटी मिलती है,पर डर के कारण उसको ले नही पाता?

Ans :-अंडर गारमेंट मे पीले रंग के कपड़ो का इस्तेमाल करें,पीले कपड़ो मे9लाल मिर्च बांद कर घर में कील पर टाँगे, 43दिन फिटकरी से दाँत सॉफ करन,राहु मध्यम मार्तंड यंत्रा गले मे धारण करें.



__._,_.___
Recent Activity:
Visit Our WebSite : http://www.MumbaiHangout.Org
                  : http://www.mastchulbule.com/

Our Friends Network: http://social.mumbaihangout.org/home.php

To Subscribe Get Emails from us click http://groups.yahoo.com/subscribe/MumbaiHangOut

------------------
DISCLAIMER :
------------------
This message serves informational purposes only and should not be viewed as an irrevocable indenture between anyone. If you have erroneously received this message, please delete it immediately and notify the sender at MumbaiHangOut-Owner@yahoogroups.com. The recipient acknowledges that any views expressed in this message are those of the Individual sender and no binding nature of the message shall be implied or assumed unless the sender does so expressly with due authority of The M.H.O. Group. M.H.O. reserves the right to repeal, change, amend, modify, add, or withdraw the contents herein without notice or obligation.
---------------------------------------------------
Note:- MHO is Not Responsible For Any Claims.
---------------------------------------------------
.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment